द फॉलोअप डेस्क
JMM के केंद्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सरकार अब किसानों से कह रही है कि आप कपास की खेती कीजिए। धान और गेहूं की खेती मत किजिए। सरकार किसानों की मांग को मानने के जगह उन्हें दूसरे फसल की खेती करने की आइडिया दे रही है। इसके साथ ही सुप्रियो ने सरकार पर आरोप लगाया कि वे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने में भी करने वाली है। इसके अलवा इसी साल होने वाले लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम के बीचे सीट शेयरिंग को लेकर भी अपनी बात रखी।
देश में चुनाव कराएगा ईडी
JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि देश में लोकसभा चुनाव होना है। केंद्र की सरकार में बैठ लोग अब ED की मदद से चुनाव लड़ने का काम करेगी। पिछले 10 सालों में एक भी बुनियादी सवाल पर बात नहीं हुई है। हमको तो लगता है की चुनाव आयोग का काम बस इतना है कि वो चुनाव की तारीख की धोषणा कर देगा। (EC) जिसे इलेक्शन कमीशन कहते हैं वो बस फॉर्मेलिटी निभाएंगे लेकिन चुनाव करवाएगा ईडी। हलांकि इस दौरान उन्होंने ED को इलेक्शन डिपार्मेंट कहा। हमको लगता है ये देश अब सब बतों को जान चुका है। किसान आंदोलन के साथ जो कोरोना काल में हुआ आज बदस्तूर जारी है।
किसान जब कपास उगाएगा तब उसे खरीदेगा अंबानी- सुप्रियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था मेरी तपस्या में कमी रह गई। लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आपकी तपस्या में कोई कमी नहीं है। आपकी तपस्या ठीक है लेकिन अपने मित्रों के लिए। किसान जब कपास उगाएगा तब उसे खरीदेगा अंबानी। आपको पता है कि आपका फार्चुन क्या है आपका विमल क्या है। इस बात का जिक्र करते हुए उन्होने अंबानी और अडानी को भी घेर लिया।
सीट शेयरिंग पर बन गई है सहमति
उन्होंने आगे कहा कि देश में होने वाले लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के लिए जेएमएम के नेता दिल्ली गए थे। जहां वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुण से मुलाकात किए थे। JMM ने बिहार, बंगाल, उड़ीसा और असम में सीट पर दावा किया है। झारखंड में हमने जिन सीटों पर दावा किया था उसे पर सहमति बन गई है। बंगाल में भी सहमति बन गई है और जैसा की सब जानते है कि बिहार में परस्थितियां बदली है इसलिए स्थिति के हिसाब से बातचीत होनी है। उड़ीसा में विधानसभा चुनाव भी साथ होना है इसलिए थोड़ा सा समय लग रहा है। जब उड़ीसा रिजॉल्व हो जाएगा और बिहार में कुछ निकाल कर आएगा तो अंतिम बार जब हम लोग बैठे हैं बहुत जल्द सीटों के नाम के साथ ही संभावित प्रत्याशी के भी जानकारी दी जाएगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/BWWTBksw7AqHzvtefAvNyy